कर्मप्रचालकमंडल
प्राविधिक व्यवस्थापक
- बँगला रवीन्द्र रचनावली का मूल इलेक्ट्रॉनिक पाठ अनिर्वाण रायचौधरी द्वारा उद्यत हुआ। इस काम के लिये उन्होंने एक दृश्यपाठ सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जिसकी सृष्टि उन्होंने यादवपुर विश्वविद्यालय की एक परियोजना के सहारे की।
- पाठान्तर सॉफ्टवेयर का प्राथमिक काम सिद्धार्थ चौधरी ने किया। पाठान्तर का उन्नयन एवं उसकी पूर्ति और रूप प्रस्तुति सुनन्द बसु ने की। इस काम के पर्यवेक्षक और सहायक थे अरुणाशिस आचार्य (स्कूल ऑफ एड्युकेशन टेक्नॉलजी, यादवपुर विश्वविद्यालय), सुकान्त चौधरी और स्पन्दना भौमिक।
- शब्द खोज सॉफ्टवेयर की सृष्टि यादवपुर विश्वविद्यालय के संगणन विज्ञान एवं अभियंत्रण विभाग के अरविन्द मणि और प्रकाशकलि मई ने की। इस काम का निर्देशन इसी विभाग के चन्दन मज़ुमदार ने किया, तथा पर्यवेक्षण दिव्यज्योति घोष ने। पूर्वाशा आढ्य (बँगला) और देवप्रिया बसु (अंग्रेज़ी) ने शब्द खोज सूची को तैयार किया।
- पाण्डुलिपि का अन्तिम पठनीय पाठ निकालने का 'फिल्टर सॉफ्टवेयर' को यादवपुर विश्वविद्यालय के संगणन विज्ञान एवं अभियंत्रण विभाग के भूपति राय ने उद्यत किया। इस काम के पर्यवेक्षक थे अरुणाशिस आचार्य और दिव्यज्योति घोष।
- ढाका के ओमनिक्रॉन लैब्ज़ द्वारा निर्मित 'अभ्र' सॉफ़्टवेयर (एवं बँगला कुंजीपटल प्रणाली) का हमने कृतज्ञतापूर्ण ('क्रियेटिव कॉमन्ज़' के शर्तों के अनुसार) प्रयोग किया।
- बंगला कृति सूची और पाण्डुलिपि सूची का काम पूर्वाशा आढ्य ने प्रस्तुत किया। इस काम के सहायक रहें सुव्रत सिंह, स्मिता खाटोर, सहजिया और राजीव कुण्डु।
- अंग्रेज़ी कृति सूची को देवप्रिया बसु ने प्रस्तुत किया। इस काम के सहायक रहें देवप्रतिम चक्रवर्ती और लव कनोई।
- वेब्सायिट के हिन्दी पाठ को लव कनोई ने प्रस्तुत किया।
- सर्वर संबंधित हर विषय पर हमें चन्दन मजुमदार (संगणन विज्ञान एवं अभियंत्रण विभाग, यादवपुर विश्वविद्यालय) के परामर्श प्राप्त हुए। सर्वर संचालन के विषय में समित पाहाड़ी और श्यामल वसु के हम कृतज्ञ हैं।
- वेब्सायिट प्रयोग पिक्सेल पोयेटिक्स, (चन्दननगर) ने किया।
- वेब्सायिट का डिज़ाइन और प्रतीक (लोगो) को पिनाकी दे ने बनाया।
- वेब्सायिट का पर्यवेक्षण दिव्यज्योति घोष, ऋत्विक, पूर्वाशा आढ्य, कौशिक आनन्द कीर्तनिया और लव कनोई ने किया।
पर्यवेक्षक
■ पूर्वाशा आढ्य ■ स्पन्दना भौमिक ■ दिव्यज्योति घोष ■ स्मिता खाटोर ■ देवप्रिया बसु ■ रियांका राय ■ हृलीना घोष
कर्मप्रचालक
■ अनुपम राय ■ अन्विता नन्दी चौधरी ■ अन्वेषा सरकार ■ अमृतेश विश्वास ■ अपरूपा घोष ■ अरित्र चक्रवर्ती ■ अरुणाभ बन्द्योपाध्याय ■ अर्णव दाश ■ अर्पण दाश ■ अशोकतरु पाण्डा ■ ईशिता बसु मल्लिक ■ उन्मेष मण्डल ■ कौशिक आनन्द कीर्तनिया ■ गौरव चट्टोपाध्याय ■ तयना चट्टोपाध्याय ■ तुहिन भट्टाचार्य ■ दया चट्टोपाध्याय ■ देवत्रि घोष ■ देवदीप धीवर ■ देवप्रतिम चक्रवर्ती ■ पार्थसारथी नन्दी ■ पियाली चक्रवर्त्ती ■ बैशाखी तोपदार ■ मानसी रायचौधरी ■ मेघदूत रुद्र ■ मौमिता बन्द्योपाध्याय ■ रक्तिम सरकार ■ राजीव कुण्डु ■ रिया विश्वास ■ रोहण इस्लाम ■ लव कनोई ■ विनायक दाशगुप्त ■ वीथिका साहाना ■ शुभायन दे ■ श्रीजयी भट्टाचार्य ■ समर्पिता घटक ■ सम्बुद्ध घोष ■ सहजिया ■ सुजाता दत्त ■ सेमन्ती नियोगी ■ सैकत बन्द्योपाध्याय ■ सोमनाथ चक्रवर्ती ■ स्वर्णाली वारिक ■ स्वागता राय
प्रबन्ध सहायक
■ अनुराधा मण्डल ■ इन्द्राणी वर्मन