दिग्दर्शन
कृति सूची
विकल्प मेन्यू से पहले भाषा (बँगला या अंग्रेज़ी) चुनें, और फिर इच्छित रचना-विधा। प्रत्येक रचना-विधा (कविता एवं गीत, नाटक इत्यादि) के लिये, कृति सूची को दो तरीकों से पेश किया गया है।
वर्णक्रमानुसारी सूची
- यहाँ पहले पन्ने में खोज करने के दो उपाय है –
- रचनावों के शीर्षकों के प्राथमिक अक्षरों की सूची प्रस्तुत है। इच्छित रचना के नाम के प्राथमिक अक्षर के अनुसार, यथोचित अक्षर पर क्लिक करें, फिर अपने अपेक्षित रचना के नाम पर। एक छोटा पन्ना खुलेगा जिसमें उद्दिष्ट रचना की कृतिसूची-संबिधित पूरी सूचना दी जायेगी।
- ‘खोज’ डिब्बे में इच्छित रचना का नाम टाइप करें। जो खोज-परिणाम सूची प्राप्त होगी, उसमें अपेक्षित रचना-शीर्षक पर क्लिक करें। एक छोटा पन्ना खुलेगा जिस पर उद्दिष्ट रचना की कृतिसूची-संबिधित पूरी सूचना दी जायेगी।
- उपर्युक्त खुले छोटे पन्ने में उद्दिष्ट रचना के किसी भी पाठ-रूप के नाम पर क्लिक करें। चयनित पाठरूप की छवियाँ प्रस्तुत की जायेंगी (एवं पाण्डुलिपियों के लिये संबंधित प्रतिलिपि भी)।
- कविता एवं गीत की सूची को साधारणतः शीर्षकों के अनुसार क्रमबद्ध किया जायेगा। बाईं तरफ दिये गये बटनों से यह क्रम बदलाया जा सकता है – प्रारंभिक पंक्ति के अनुसार भी सूची को क्रमबद्ध किया जा सकता है और रचनावली-क्रम के अनुसार भी।
निबंध की सूची भी साधारणतः शीर्षकों के अनुसार क्रमबद्ध किया जायेगा। बाईं तरफ दिये गये बटनों से यह क्रम बदलाया जा सकता है – निबंध की कृति सूची को रचनावली-क्रम के अनुसार भी क्रमबद्ध किया जा सकता है। - अंग्रेज़ी वर्णक्रमानुसारी सूची में ‘A’, ‘An’ और ‘The’ को क्रम बांधने में गिना गया है, यानी इन अक्षरों से आरम्भित शीर्षकों को A या T के अनुभागों में अनुसूचित किया गया है ।
- अगर किसी अंग्रेज़ी कविता का कोई शीर्षक न हो, तो उस कविता की प्रारम्भिक पंक्ति को ही शीर्षक सूची तथा प्राथमिक पंक्ति सूची में सूचीबद्ध किया गया है ।
रंगाकन – उपर्युक्त खुले छोटे पन्ने में, जिस पाठरूप-नाम का रंग काला है, वह पाठरूप वेब्सायिट में सम्मिलित है। जो पाठरूप-नाम का रंग लाल है, वह पाठरूप वेब्सायिट में मौजूद नहीं है – यानी उस पाठरूप की छवियाँ, प्रतिलिपि एवं पाठ-भेद वेब्सायिट में नहीं मिलेंगे।
हमे खेद है कि रवीन्द्रभवन से मुद्रित पुस्तकों एवं पत्रिकावों की छवियों की आखिरी किस्त हमें नहीं प्राप्त हुवी। अन्य सहयोगी संस्थावों के सदय सहयोग से यह कमियाँ कुछ कुछ भरी गयी। तब भी हमारी पूरी चेष्टा के बावजूद, कुछ कमियाँ रह गयी हैं।
संपूर्ण तालिका
इस तालिका में प्रत्येक रचना का विवरण दिया गया है। तालिका के अलग अलग डिब्बों में, निम्नांकित चिह्नों का प्रयोग हुआ है –
- प्रत्येक लड़ी के सबसे बाँयें वाले डिब्बे में, शीर्षक के पास चिह्न उपस्थित है। पाठान्तर सॉफ़्टवेयर का पन्ना खोलने के लिये, इस चिह्न पर क्लिक करें।
- पाण्डुलिपियों के लिये
- पाण्डुलिपि संख्या के उपर, चिह्न पर क्लिक करने से, उस पाण्डुलिपि में उस रचना को छानकर प्राप्त अंतिम (या ‘फिल्टर्ड’) पाठरूप की प्रतिलिपि प्रस्तुत होगी (यानी सब परिवर्तनों, लोपनों, संयोजनों इत्यादि को प्रस्तुत पाठरूप में साफ़ कर दिया जायेगा)।
- पाण्डुलिपि संख्या के नीचे, चिह्न पर क्लिक करने से उस पाण्डुलिपि की छवियाँ एवं अछनित प्रतिलिपि प्रस्तुत होगी (यानी वह प्रतिलिपि जिसमें संबंधित पाण्डुलिपि के परिवर्तनों, लोपनों, संयोजनों इत्यादि को देखा जा सकता है)।
- मुद्रित पुस्तकों एवं पत्रिकावों के लिये
- संबंधित छवियों देखने के लिये चिह्न पर क्लिक करें
- संबंधित प्रतिलिपि देखने के लिये चिह्न पर क्लिक करें
- अगर किसी भी कृति के बारे में हमारे पास अतिरिक्त जानकारी हो (जैसे कि संबंधित किसी पाण्डुलिपि का कुछ विशेष विवरण, या संबंधित किसी पत्रिका का सामयिक भाग की जानकारी इत्यादि), तो वह जानकारी प्राप्त करने के लिये चिह्न पर क्लिक करें।
- किसी बँगला काव्य ग्रन्थ (जैसे कड़ि ओ कोमल, मानसी, या सोनार तरी ) के सारे कवितावों को देखने के लिये ' कृति सूची : वर्णक्र्मानुसारी सूची ' में जायें और बाईं तरफ़ छाँटने के डिब्बे में 'ग्रन्थ' चुनकर, अपेक्षित ग्रन्थ के नाम पर क्लिक करें । एक नयी तालिका खुलेगी जिससे चयनित ग्रन्थ की अलग अलग कवितावों को देखने के लिये संबिंधित चिह्न पर क्लिक करें ।
- किसी अंग्रेज़ी काव्य ग्रन्थ (जैसे Gitanjali, The Crescent Moon, Crossing, Fruit-Gathering या Lover’s Gift) के सारे कवितावों को देखने के लिये 'कृति सूची : संपूर्ण तालिका' खोलें । इस तालिका में अपेक्षित ग्रन्थ के नाम पर क्लिक करें । ग्रन्थ की सारी कवितावों की एक सूची एक नयी खिड़की में खुलेगी । फिर किसी भी कविता को ' कृति सूची : वर्णक्रमानुसारी सूची ' से आसानी से पाया जा सकता है ।
- इसके अतिरिक्त, विस्तृत सूची में सारे अंग्रेज़ी रचनावों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध है ।
जिस पाठरूप के नाम के पास उपर्युल्लेखित कोई भी चिह्न न हो, वह पाठरूप की छवियाँ हमें प्राप्त नहीं हो पायी, तथा उसकी प्रतिलिपि एवं पाठान्तर भी वेब्सायिट में अनुपलब्ध हैं।
अन्य सूचियाँ
संपूर्ण बंगला सूची में प्रत्येक विधा का एक तीसरा भाग भी है - अन्य सूचियाँ । रचनावों के पर्यायी शीर्षकों की खोज इन अन्य सूचियों द्वारा की जा सकती है । बंगला ‘छोटी कहानी एवं उपन्यास’ वाले भाग में अन्य सूचियों की तहत ‘सूची’ के उपभाग में छोटी कहानियों के संकलन की सूची भी प्राप्य है ।
इन अन्य सूचियों में किसी रचना की खोज करने, पहले CTL+F (P.C.) या CMD+F (Mac) दबायें । एक छोटा डिब्बा खुलेगा जिसमें रचना का नाम टाइप किया जा सकता है । अगर उस रचना का नाम पाया जायें तो वह रंगांकित होकर आसानी से पाठक को दिखेगा ।
कालक्रमानुसारी सूची
संपूर्ण बंगला सूची के इस भाग में प्रकशित पत्रिकावों एवं प्रकशित पुस्तकों की प्रकाशन तिथि के आधार पर एक समयानुसारी सूची प्राप्य है । इस सूची को काम में लाने के लिये दो तरीके है ।
- उपर के डिब्बे में किसी भी वर्ष पर क्लिक करने से उस साल के बारहमास दिखेंगे । उस साल के जिन महीनों में लेख प्रकाशन हुए थे, केवल उन्हीं महीनों पर क्लिक किया जा सकता है । एक ऐसे महीने पर क्लिक करने से एक खिड़की खुलती है जहाँ उस महीने में प्रकाशित रचनावों की सूची देखी जा सकती है । इसके पहले वाले जिस महीने में लेख प्रकाशित हुए थे, उस महीने की सूची पाने के लिये, इस खुली खिड़की के उपरि भाग में बाँये तरफ़ के डिब्बे पर क्लिक किया जायें । इस महीने के बाद जिस अगले महीने में लेख प्रकाशित हुए थे, उस महीने की सूची पाने के लिये खिड़की के उपरि भाग में दाईं तरफ़ के डिब्बे पर क्लिक किया जायें ।
- पन्ने के उपरि भाग में “खोज” पर क्लिक करने से एक औज़ार पिटारा प्रकट होता है । पिटारे में पहले रचना-विधा और फिर रचना-नाम चयन करके उस रचना का प्रकाशन का ब्योरा देखा जा सकता है ।
हमे खेद है कि रवीन्द्रभवन से मुद्रित पुस्तकों एवं पत्रिकावों की छवियों की आखिरी किस्त हमें नहीं प्राप्त हुवी। अन्य सहयोगी संस्थावों के सदय सहयोग से यह कमियाँ कुछ कुछ भरी गयी। तब भी हमारी पूरी चेष्टा के बावजूद, कुछ कमियाँ रह गयी हैं।
सूचना: – इछित रचना का प्रकाशन-इतिहास तथा पाठरूपों की छवियों एवं प्रतिलिपियों को तेज़ी से पाने के लिये ‘वर्णक्रमानुसारी सूची’ देखें। रचना संबिधित पूरी उपलबध जानकारी पाने के लिये ‘संपूर्ण तालिका’ देखें।